रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा का मानवीय चेहरा एक बार फिर नजर आया महिलाओं के दुख दर्द को समझते हुए रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा आदर्श इंदिरा कॉलोनी बंगाली कॉलोनी पहुंचे आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में नशे के कारोबारी के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल रखा था। महिलाओं का कहना था कि कॉलोनी में नशे का कारोबार दिन बा दिन लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे स्थानीय युवा नशे की ग्रस्त में आ रहे हैं और कॉलोनी का माहौल दिन प्रतिदिन बिगड़ता रहा है। जैसे ही इसकी सूचना विधायक शिव अरोड़ा को मिली वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने रोती बिलखती महिलाओं को सीने से लगाया। उन्होंने कहा आप मेरी बहन समान है मैं आपको इस कदर रोते नहीं देख सकता। उन्होंने धरने पर बैठी महिलाओं के दर्द को जाना और उनको पता लगा किस कदर यह अवैध शराब के नशे में ग्रस्त होकर पूरे के पूरे परिवार बर्बाद हो रहे हैं। वही एक युवा ने नशे के चलते आत्महत्या कर ली और एक हफ्ते में यह दूसरी वरदान है, विधायक शिव का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
उन्होंने मौके पर पहुंचकर एसएसआई अर्जुन गिरी व पुलिस की टीम के साथ नशे की दुकानों की तलाश शुरू की जिसमें हैरान करने वाले परिणाम देखने को मिले खोके और उनकी सीलिंग के अंदर से मौके पर कच्ची शराब के दर्जनों पाउच विधायक अरोड़ा ने खुद ही बरामद किए तो वही दूरभाष पर विधायक शिव अरोरा ने एसपी सिटी मनोज कत्याल से वार्ता की ओर वह स्वयं कोतवाल विक्रम राठौर के साथ मौके पर पहुँचे। तो वही विधायक शिव अरोरा के साथ एसपी कत्याल और पुलिस टीम ने जाकर कई घरों में छापेमारी की तो देखने में आया घरों की छतों से लेकर बक्सों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। विधायक ने कहा यहां घर घर में इतनी मात्रा में शराब का मिलना बेहद हैरान करने वाला है वह इन अवैध शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में पनपने नही देगे इनके खिलाफ हर मोर्चे पर स्वयं स्थानीय लोगों के डटे रहेंगे, उन्होंने सख्त शब्दों में कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कहा है उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाना है और रुद्रपुर में उनके विधायक होते अब ये सब नही चलने वाला इन अवैध शराब माफियाओं की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है किसी भी सूरत में इनको बख्शा नहीं जायेगा।
विधायक शिव अरोड़ा ने मौके पर नाले किनारे चल रहे कच्चे खोखे को पुलिस के द्वारा हटवाया और उन्होंने कहा यहां की हालत देखकर पुलिस चौकी जिसमे एक कॉस्टेबल हमेशा रहेगा। यह सुनिश्चित कराने को कहा साथ ही इन जनांदोलन में अवैध शराब कारोबारी द्वारा महिलाओं को धमकाने वालो को सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस को निर्देशित किया। देखने वाली बात है कि इस प्रकार फिल्मी स्टॉल में कोई जनप्रतिनिधि स्वयं अवैध नशे के करोबारी के खिलाफ सिंघम बनकर जगह जगह ताबड़तोड़ छापेमारी करवाई जिससे विधायक शिव अरोरा की इस पहल को स्थानीय लोगो मे नशे की कमर तोड़ने के लिये एक उम्मीद जगी है। निश्चित रूप से इस कार्यवाही से चारो तरफ विधायक शिव अरोरा की जमकर तारीफ हो रही है। वही विधायक शिव अरोरा ने इतनी बड़ी अवैध शराब बरामद होने पर मौके पर दूरभाष पर उधम सिंह नगर के आबकारी अधिकारी डीओ अशोक कुमार को जमकर लताड़ लगाई।उन्होंने उनको खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि तुम्हारी नाक के नीचे इतना बड़ा अवैध कारोबार पनप रहा है और सोये हुए हो , उन्होंने कहा विधायक को स्वयं इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिल रही है और आबकारी विभाग का कोई पता नही है। उन्होंने नसियत दी कि अपनी कार्यशैली सुधार लो विधायक शिव अरोरा के होते रुद्रपुर में यह सब नही चल पायेगा। विधायक ने स्थानीय महिलाओं को आश्वस्त किया आपका भाई आपका सेवक आपके साथ है। अब इस अवैध शराब व अन्य नशे के खिलाफ एकजुट होकर इसको जड़ से समाप्त किया जायेगा। इस दौरान, एसपी सिटी मनोज कत्याल, कोतवाल विक्रम राठौर, एस आई संदीप शर्मा, भाजपा से विकास सागर ,मयंक कक्कड़, सुनील सागर, मनोज मदान, सरोज रॉय, ईश्वर मलिक, गणेश रॉय, मनमोहन सिंह, वासु गुम्बर व अन्य लोग मौजूद रहे।