रुद्रपुर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को गंभीरता से लेते हुए पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाये।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन भारत सरकार से मॉनिटरिंग की जा रही है इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने जनपद स्तरीय नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतवार विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु शासन स्तर से दिये गये निर्देशों के अनुरूप विभिन्न विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए कार्यक्रमों की रिपोर्ट को समय से निर्धारित वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि पोर्टल पर अपलोड करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से सम्पर्क कर समाधान कर लें। उन्होने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि खण्ड विकास अधिकारियों से सम्पर्क कर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की प्रतिदिन रिपोर्ट एकत्र करें। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल संचालन हेतु विकास खण्डवार जनपद स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किये गये है। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर विकास खण्ड सितारगंज हेतु कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अमित कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया है। इसी तरह विकास खण्ड रूद्रपुर हेतु मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी एवं विकास खण्ड काशीपुर हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी काशीपुर ग्रामीण विमल बाराकोटी को नोडल अधिकारी नामित किया है। बैठक में पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।