रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में एसओजी टीम ने 500 से ज्यादा मोबाइल बरामद कर उन्हें लोगों को सौंप दिया है। बरामद मोबाइलों की कीमत 08 लाख रुपए बताई जा रही। एसएसपी ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए एसओजी प्रभारी भारत सिंह व उनकी टीम की पीठ थपथपाई है। एसएसपी ने लाखों के मोबाइल बरामद करने वाली एसओजी टीम 2500 का इनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सोमवार को बरामद मोबाइल उनके मालिकों को सौंपते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अपराध/ पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी एवं उनकी टीम को जनपद के विभिन्न थानों से प्राप्त गुमशुदगी/ चोरी हुए मोबाइल फोनों के प्रार्थना पत्रों पर बरामदगी व आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में एसओजी टीम जनपद उधम सिंह नगर द्वारा थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सर्विलांस के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही कर उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों, गैर राज्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद रामपुर, पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, कासगंज, लखीमपुर खीरी आदि जनपदों से विभिन्न कंपनियों के करीब 500 मोबाइल फोन बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये है। बरामद मोबाइल धारकों के सुपुर्द कर उन्हें खुशियां दिलायी गयी, एसओजी उधमसिंह नगर टीम द्वारा किये गये उक्त कार्य की उच्चाधिकारियों एवं आम जनता द्वारा काफी प्रशंसा की गयी। पुलिस टीम -निरीक्षक भारत सिंह प्रभारी एसओजी जनपद उधम सिंह नगर, उनि. विकास चौधरी, मनोज धौनी, हे०कानि० भुवन पाण्डे, कानि० राजेन्द्र कश्यप, नीरज भोज, प्रदीप, हे०कानि० खीम सिंह, विनय यादव, कानि० विरेन्द्र रावत, गोकुल टम्टा, मोहन बोरा, गणेश पाण्डे, ललित कुमार, भूपेन्द्र आर्य, पंकज विनवाल, कैलाश तोमक्याल, कुलदीप सिंह,दीपक कठैत, दीवान बोरा आदि थे ।
पुलिस ने नहीं सुनी फायरिंग, न्यायालय ने लिया संज्ञान
Spread the loveरुद्रपुर : मलसी गांव में दबंगों द्वारा एक परिवार को घेर कर फायरिंग और हमला कर घायल किए जाने के प्रकरण में पुलिस ने फायरिंग की घटना को…