नानकमत्ता। बीते दिवस हुए खटीमा के ग्राम दियूरी में आराधना ज्वेलर्स के स्वामी नानकमत्ता निवासी रमेश रस्तोगी की हत्या के तीनों आरोपियों को पकडने में बेहतर भूमिका अदा कर पुलिस टीमों के साथ मामले का खुलासा करने पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी ने नानकमत्ता थाना अध्यक्ष देवेन्द्र गौरव, के साथ ही जनपद उधम सिंह नगर की एसओजी टीम के उप निरीक्षक मनोज धोनी व संतोष को मैन ऑफ द मंथ के लिए चुना है।
बता दे की हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को कम समय में ही मय हथियारों के साथ दबोच लेने में पुलिस टीमों के साथ बेहतर कारवाई करते हुए नानकमत्ता थाना अध्यक्ष देवेन्द्र गौरव व एसओजी टीम के उप निरीक्षक मनोज धोनी व संतोष द्वारा बेहतर कार्य किया गया, जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी ने इनको मैन ऑफ द मंथ के लिए चुना है। बताते चले की प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने को चलाई गई मुहिम में जनपद पुलिस अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने की निरन्तर कारवाई करती दिखाई दे रही है।