पुलिस ने किया पैसा डबल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़  गिरोह के तीन सदस्य को किया गिरफ्तार, दो फरार

Spread the love

रूद्रपुर। पैसा डबल करने वाले गिरोह का किया पुलिस ने भंडाफोड़, गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया हैं।  आपको बता दे की  आठ दिसंबर /2023 को वादी इन्द्रसेन वर्मा पुत्र राम लाखन वर्मा निवासी ग्राम सेखवापुर पो. अंगरासी थाना तालगांव जिला सीतापुर की तहरीर वादी के साथी मौ. हंजला पुत्र असलम दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं वादी व उसके साथी आसपास के गांवों में फेरी लगाने का काम करते हैं।  वादी व वादी के साथी हंजला को जिसान निवासी इटारी थाना तालगांव सीतापुर, के साथी पहले से जानते थे जिसान ने वादी से कहा कि रुद्रपुर व नैनीताल में आज कल बहुत ठण्डी है वहां पर तुम अपने कम्बल आदि बेच सकते हो। रुद्रपुर में मेरे जानने वाले विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टु व अन्य कुछ लोग हैं जो 500 रुपये के बदले में दुगने 1000 रुपये देते हैं आप जितने भी रुपये लगाओगे आपको उसके दोगुने  वापस मिल जायेंगे। जिससे तुम अपना माल खरीद बेच कर मुनाफा कमा सकते हो। इसके कहने पर विश्वास में आकर, पैसों के लालच में आकर हम लोग एक लाख रुपये लेकर जिसान के साथ उसके दो अन्य साथी अंकित, शिवम आदि के साथ रुद्रपुर आये। जिसान हमें रुद्रपुर में पप्पू ढाबे में लेकर गया वहां पर वह अपने साथी विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टू के आने का इन्तजार करने लगा उसने बताया कि मेरा साथी अभी पैसे लेकर आ रहा है। वहां पर हम सब ने दुगुने रुपये मिलने के लालच में आकर अपने साथ आये अंकित, शिवम् के साथ मिलकर दो लाख (2,00,000) रुपये इकट्ठे किये जिसमें मेरे 50 हजार व हमजा के 50 हजार रुपये थे बांकी रुपये उन लोगों के थे, उनके पास एक गाड़ी इन्द्रसेन वर्मा भी थी जो उन्होंने दूर खड़ी की थी थोड़ी देर बाद विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टु वह भी रुद्रपुर में पप्पू ढाबे के पास आ गया और उसने बताया कि एक लड़का पैसों का बैग लेकर आ रहा है तुम ये रुपये मुझे दे दो। हमने कहा कि जब वो रुपये आ जायेंगे तभी हम तुमको रुपये देंगे। जिसान के कहने पर विश्वास में आकर दोगुने पैसों के लालच में हमने उनको रुपये दे दिये जिनको हमने रुपये दिये थे उसका नाम विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टु है जिनमें से एक व्यक्ति ने नीली रंग की पगड़ी पहनी थी जिसान ने उसका नाम छिन्दर बताया था जैसे ही उसने हमें पैसों का बैग दिया तभी थोड़ी दूर जाने लगे तभी वहां बिना नम्बर की नीले स्कूटी पर पुलिस वर्दी पहने एक लड़का आया उसके साथ एक अन्य व्यक्ति जो स्कूटी चला रहा था सादे कपड़ों में था। जिसे वह पुलिस वाला सुरेन्द्र भाई कह रहा था वह दोनों लोग हमें डरा धमकाकर तलाशी लेने के नाम पर रुपयों का बैग छीनने लगे, हमारे बैग देने से मना करने पर वर्दी पहने हुए व्यक्ति ने अपना नाम वीरेन्द्र बताते हुए कहा कि हम पुलिस वाले हैं तू हमें तलाशी लेने से रोकेगा और हमारा बैग छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा F.I.R NO 676-2023 धारा 356/420 भादवि तफ्तीशी पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक , पुलिस उपाधीक्षक रुद्रपुर के कुशल नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीमो का गठन कर मुकदमा वाला से सम्बन्धित अभियुक्तगण  विरेन्द्र पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम बिन्दुखेडा थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिह नगर, जीशान अहमद पुत्र शमीम अहमद निवासी ग्राम इटारी थाना तालगांव सीतापुर उ0प्रदेश, छिन्दर पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम धौराडाम  नजीमाबाद थाना किच्छा जिला ऊधमसिह को लम्बाखेडा मोड काशीपुर रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के कब्जे से मुकदमावाला से सम्बन्धित कुल 1,50,000 रुपये व घटना से सम्बन्धित तीन अदद मोबाईल फोन बरामद किये गये। अभियुक्तगणो से घटना के संबंध मे पूछने पर बताया हम तीनो जीशान अहमद, छिन्दर, वीरेन्द्र, ने अपने अन्य साथी लियाकत उर्फ पिन्टू निवासी धौराडाम किच्छा थाना किच्छा जिला ऊधमसिह नगर व सुरेन्द्र पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम बिन्दुखेडा थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर के साथ मिलकर एक प्लान बनाया की हम लोग लोगों को दोगुना रुपया देने का लालच देकर बुलाएंगे जब लोग रुपया दोगुना करने के लिये हमे देंगे तो हम लोग पैसा छीन कर भाग जाएंगे व जो भी पैसा मिलेगा काम के हिसाब से आपस में बाँट लेगे  आठ दिसंबर 2023 को जीशान ग्राहक लेकर सीतापुर से आया था वह पप्पू ढाबे काशीपुर रोड पर व एक इन्द्रसेन व हन्जला व दो अन्य साथियों को लेकर आया था। जिनका नाम हमें पता नही है। इन लोगो ने हमे 200000 रुपये दिये थे। हमने दोगुने का लालच देकर वही कुछ दूरी पर रुपयो को बैग छीन लिया जिसमे 500 के 400 नोट कुल 2,00000 रुपये थे जिसे हमने आपस में बांट लिया था हम तीनो को 50-50 हजार रुपये मिले व 50 हजार रुपये व बैग लियाकत व सुरेन्द्र के पास है वह स्कूटी लेकर रात को ही चला गया था। कहां गये इसकी जानकारी हमे नहीं है। घटना से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
  • NEWS TEHKIKAT

    Related Posts

    गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…

    दिनदहाड़े डीएम परिसर में अपराधियों ने मचाया हड़कंप जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पिता और पुत्र घायल

    Spread the love

    Spread the loveरूद्रपुर। डीएम कार्यालय परिसर में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब दोनों पक्ष तारीख पर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

    गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

    दिनदहाड़े डीएम परिसर में अपराधियों ने मचाया हड़कंप जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पिता और पुत्र घायल

    दिनदहाड़े डीएम परिसर में अपराधियों ने मचाया हड़कंप जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पिता और पुत्र घायल

    Freespin Veren Siteler – En İyi Slot Siteleri

    Промокоды ПокерДом при регистрации

    पुलिस ने नहीं सुनी फायरिंग, न्यायालय ने लिया संज्ञान

    भूसे से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा,बाल-बाल बचे राहगीर किच्छा से रुद्रपुर की ओर रहा था ट्रक कई बाइक सवार नीचे दबने से बचे

    भूसे से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा,बाल-बाल बचे राहगीर किच्छा से रुद्रपुर की ओर रहा था ट्रक कई बाइक सवार नीचे दबने से बचे