रुद्रपुर। भूत बंगला बस्ती में सोमवार रात एक युवक की छत से गिरकर मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
मूल रूप से केमरी रामपुर निवासी मृतक 38 वर्षीय रामवीर पुत्र लाखन सिंह सिडकुल की किसी कंपनी में काम करता था। वह यहां भूत बंगला में पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराये के मकान में रह रहा थ्ज्ञा। बताया जाता है कि सोमवार रात करीब आठ बजे रामवीर खाना खाकर छत पर गया। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चौकी प्रभारी रम्पुरा गणेश दत्त भट्ट पहुंचे। उन्होंने जानकारी लेने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया। मंगलवार सुबह शव को पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।