बरेली। साल 2025 की विदाई और नए साल 2026 के स्वागत को लेकर बरेली के होटलों, क्लबों, रिजॉर्ट्स और मॉल्स में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जश्न के इस माहौल में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह ‘अलर्ट मोड’ पर है।
सघन चेकिंग अभियान: स्टेशन रोड से लेकर रेलवे स्टेशन तक पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है।
भारी पुलिस बल की तैनाती: शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या हुड़दंग को रोका जा सके।
अधिकारियों ने संभाली कमान: सुरक्षा का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़कों पर उतरे। एडीजी जोन रमित शर्मा, डीआईजी अजय कुमार साहनी, एसएसपी अनुराग आर्य और पुलिस कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी ने फील्ड में उतरकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
प्रशासन की अपील: पुलिस प्रशासन ने आम जनता से शांतिपूर्ण तरीके से जश्न मनाने की अपील की है और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
नए साल के स्वागत के उत्साह के बीच बरेली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बना दिया है। शहर के कोने-कोने में पुलिस की पैनी नजर है ताकि जश्न में कोई खलल न पड़े।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम:
भारी पुलिस बल की तैनाती: शहर की सुरक्षा के लिए करीब 2000 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग इलाकों में तैनात किया गया है।
पैदल गश्त पुलिस अधिकारियों ने स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख बाजारों और सभी सेलिब्रेशन पॉइंट्स पर पैदल गश्त की।
व्यवस्थाओं का जायजा: गश्त के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों को परखा और मौके पर मौजूद जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
रमित शर्मा एडीजी जोन
अजय कुमार साहनी डीआईजी अनुराग आर्य एसएसपी भूपेंद्र एस चौधरी पुलिस कमिश्नर अंशिका वर्मा एसपी साउथआशुतोष शिवम एएसपी
होटल, क्लब और मॉल्स में चल रहे जश्न के बीच पुलिस की इस सक्रियता ने आम जनता को सुरक्षित महसूस कराया है। किसी भी तरह की अव्यवस्था या हुड़दंग को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।




