*प्रवीण कुमार*
बरेली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शासन की मंशा के अनुरूप बरेली जोन में चलाया गया डिजिटल सड़क सुरक्षा अभियान “परवाह” अब एक जनआंदोलन बन चुका है। 19 अप्रैल से 19 मई तक एक महीने चले इस अभियान ने देशभर के 100 लाख से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा का संदेश प्रभावी रूप से पहुँचाया है।
अभियान का नेतृत्व एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने किया, जिनके निर्देशन में यह अभियान डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी सफलता के साथ संचालित हुआ। इसका उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।
डिजिटल माध्यम से सड़क सुरक्षा की नई लहर
“परवाह” अभियान को बरेली जोन की 11 सोशल मीडिया टीमों ने मिलकर डिजिटल रूप से सशक्त बनाया। एक्स (X) और फेसबुक जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चलाए गए इस अभियान में बरेली जोन के सभी 9 जनपद बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर के साथ-साथ बरेली व मुरादाबाद की ट्रैफिक पुलिस टीमें भी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहीं।
“परवाह” की प्रभावशाली डिजिटल उपस्थिति
1,00,50,530 डिजिटल व्यूज,10.4 लाख से अधिक सोशल मीडिया इंटरेक्शन (लाइक, शेयर, कमेंट),5785 सोशल मीडिया पोस्ट,1828 फोटो, 2618 टेम्पलेट, 210 पेपर कटिंग और 1144 वीडियो का उपयोग,,X पर 1,90,778 बार रीपोस्ट, फेसबुक पर 38,559 बार शेयर
समर्पित टीमों को मिला पुरस्कार व प्रशस्ति
अभियान की सफलता को पहचान देने हेतु एक तीन सदस्यीय समिति गठित की गई जिसकी अध्यक्षता पुलिस उप महानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज ने की। अन्य सदस्यों में एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्र और एएसपी दक्षिणी बरेली अंशिका वर्मा शामिल रहीं। टीमों के निष्पक्ष मूल्यांकन के बाद शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले जिलों की घोषणा की गई:
प्रथम स्थान: जनपद रामपुर,द्वितीय स्थान: जनपद बरेली,तृतीय स्थान: बरेली ट्रैफिक पुलिस
प्रोत्साहन पुरस्कार:
जनपद मुरादाबाद, मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस, एवं बदायूं को दिया गया। साथ ही, दोनों परिक्षेत्रों की सोशल मीडिया टीमों को उनके विशिष्ट योगदान हेतु प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
इन विजेता टीमों को शीघ्र ही एडीजी रमित शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
जारविस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की विशेष भूमिका
इस अभूतपूर्व डिजिटल अभियान की सफलता में AI PRO जारविस और बरेली जोन के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। इन तकनीकी सहयोगियों की मदद से “परवाह” सोशल मीडिया पर न केवल चर्चित रहा, बल्कि लोगों को जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम भी बना।
“परवाह”: डिजिटल बदलाव की दिशा में एक मील का पत्थर
बरेली जोन पुलिस का यह सामूहिक प्रयास दर्शाता है कि कैसे डिजिटल माध्यमों का सकारात्मक उपयोग करके समाज में जागरूकता और बदलाव लाया जा सकता है। “परवाह” केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जन-जागरण की एक नई मिसाल बन गया है।
बरेली जोन पुलिस भविष्य में भी इसी तरह के डिजिटल अभियानों के माध्यम से जनहित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।





