किच्छा। रुद्रपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत दरऊ के आंगनबाड़ी केंद्र पर विश्व जल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ पेयजल, जल जनित रोग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, भूरा जल प्रबंधन, जल संरक्षण और जल जागरूकता पर चर्चा की गई। इसके साथ ही बुजुर्ग महिलाओं से पुराने समय की जल व्यवस्था पर कहानी सुनी गई कि किस तरह सिर पर लादकर उनको पीने का पानी कुंओ से लाना पड़ता था। टीम की ओर से लोगों को पानी के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि जल के बिना कल की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शमीम, आकांग्शी भारत कोलाबोरेटिव से प्रोग्राम लीड शुऐब अहमद, JE अमित नोटियाल, कार्यकत्री पूनम सिंह, हुमेरा खातून, आशा फैसिलिटेटर राधिका देवी, आशा फईम, ऑपरेटर विक्की एवं ग्रामीण महिलाएं आदि मौजूद रहे।





