चंपारण मोतिहारी के रक्सौल थाना क्षेत्र के एक कपड़ा व्यवसायी टुन्ना प्रसाद ने डीआईजी हरिकिशोर राय से शिकायत की थी कि रक्सौल के थानेदार ने उनसे ₹1.80 लाख का कपड़ा उधार लिया था। जब व्यवसायी ने अपने पैसे मांगे, तो थानेदार ने उसे धमकाया और झूठे अपहरण के केस में फंसा दिया। हद तो तब हो गई जब इस झूठे केस से नाम निकालने के लिए छौड़ादानो थाना क्षेत्र के खैरवा के दलाल शिवपूजन शर्मा उर्फ समर जी ने रक्सौल डीएसपी के नाम पर व्यवसायी से मोटी रकम वसूल ली। डीआईजी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, थानेदार निलंबित, दलाल गिरफ्तार
व्यवसायी टुन्ना प्रसाद पुलिस और दलाल की प्रताड़ना से तंग आकर सीधे चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय के पास न्याय की गुहार लगाने पहुँचे। डीआईजी ने पीड़ित की व्यथा सुनकर तुरंत मामले की खुद जांच की। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर डीआईजी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दिन पूर्व ही संबंधित थानेदार को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी। इस प्रकरण में नया मोड़ तब आया जब व्यवसायी के आवेदन पर डीएसपी के नाम पर पैसा वसूलने वाले दलाल शिवपूजन शर्मा उर्फ समर जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में दलाल को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की गई।DSP की भूमिका पर भी सवाल, जांच शुरू
दलाल से पूछताछ में रक्सौल डीएसपी की भूमिका संदिग्ध मिलने पर डीआईजी हरिकिशोर राय ने डीएसपी रक्सौल की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और यह संदेश साफ हो गया है कि भ्रष्टाचार और कदाचार में संलिप्त किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
SP की चेतावनी: दलालों पर जारी रहेगी कार्रवाई





