रुद्रपुर। शहर में एक बार फिर मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के तीनपानी डैम के पास पांच माह का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि दो माह पहले भी कल्याणी नदी किनारे भ्रूण मिला था, जिससे शहरवासियों में आक्रोश फैल गया था।
पुलिस के अनुसार, तीनपानी डैम स्थित नदी किनारे छठ पूजा स्थल के पास किसी ने देर रात भ्रूण फेंक दिया। गुरुवार देर रात वहां से गुजर रहे राहगीरों ने भ्रूण को देखा तो शोर मच गया और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन अब तक भ्रूण फेंकने वाले का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।




