मुरादाबाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान मुरादाबाद संभल मार्ग पर एक वाहन में लाद कर ले जाया जा रहा मीट पकड़ लिया। वाहन पर बकरियां लदी थीं लेकिन मीट भैंस का था। टीम ने फर्म संचालक को अनियमितता पर नोटिस जारी किया। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम चेकिंग अभियान में निकली थी। टीम ने मुरादाबाद संभल मार्ग पर डींगरपुर तिराहे पर मेसर्स इंडिया फ्रोजन फूड्स ग्रामबेगमपुर चिमयावली से आ रहे वाहन को रोक कर चेक किया। जबकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रजन सिंह ने बोलेरो पिकअप वाहन को रोका जो मेसर्स अल्मा ट्रेडर्स असालतपुरा मुरादाबाद का था।





