रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने वार्ड 19 खेड़ा और वार्ड तीन ट्रांजिट कैंप में सड़क व नाली निर्माण कार्यों के लोकार्पण के दौरान कही। खेड़ा में साईं मंदिर से माता मंदिर गली तक सड़क-नाली निर्माण तथा ट्रांजिट कैंप ए-ब्लॉक में सीसी सड़क व नाली कार्य का शुभारंभ किया गया।
महापौर ने कहा कि अब विकास कार्य केवल संपन्न कॉलोनियों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि बस्तियों को प्राथमिकता दी जा रही है। ट्रांजिट कैंप में 1.74 करोड़ से रजत जयंती पार्क, गांधी पार्क के कायाकल्प सहित कई योजनाएं प्रगति पर हैं। उन्होंने रूद्रपुर को स्मार्ट और आधुनिक शहर बनाने का संकल्प दोहराया।




