बरेली विजिलेंस टीम ने कस्बा फरीदपुर में छापामारी कर एक संविदा कर्मचारी के घर से 90 से ज्यादा बिजली मीटर बरामद किए। मकान में बिजली चोरी भी पकड़ी। टीम ने मीटर जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, इतनी बड़ी संख्या में मीटर मिलने से विभाग में खलबली मची हुई है।ओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा की अगुवाई में टीम फरीदपुर के मोहल्ला कानून गोयान में संविदा कर्मचारी रोहताश शर्मा उर्फ लाल करन के घर दबिश दी। यहां वह बिजली चोरी कर रहा था। घर में 90 से अधिक बिजली मीटर मिले। टीम ने सभी मीटर जब्त कर थाना ले आई। वहीं, टीम ने मीटर पकड़े जाने की सूचना फरीदपुर क्षेत्र के बिजली अफसरों को दी।





