रुद्रपुर- उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री पति पर पूर्वांचल की बेटियों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी किए जाने पर भड़के पूर्वांचल समुदाय के लोगों ने मंत्री पति का पुतला दहन किया और कार्रवाई का मुद्दा उठाया। आगाह किया कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की। तो समुदाय उग्र आंदोलन करेगा।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले बरेली यूपी में सभा के दौरान उत्तराखंड की महिला कैबिनेट मंत्री के पति द्वारा बिहार की बेटियों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी। टिप्पणी इतनी बेहुदी थी कि युवतियों की भावनाओं और सम्मान को ठेस पहुंचती है। उन्होंने कहा कि देश हो या फिर प्रदेश। सभी स्थानों पर भाजपा नेता हर जाति धर्म के लोगों को अपमानित कर रहे है और बेटियों का दोहन करने पर आमादा है। जिस प्रकार मंत्री पति ने अपना बयान देकर पूर्वांचल समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाया है। उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही भाजपा हाईकमान और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तो उग्र आंदोलन होगा।




