रामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी और कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने सोमवार को कोतवाली में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मालधन पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार,एसआई नीरज चौहान ने पुलिस टीम के साथ मालधन क्षेत्र के ग्राम शिवनाथपुर पुरानी बस्ती से मुखबिर की सूचना पर आरोपियों के घर के अन्दर बाथरुम में बनी लकड़ी की अलमारी के अन्दर जमीन के नीचे बने कमरे से कुल आठ प्लास्टिक के कट्टों के अन्दर से कुल 110 किलो अवैध गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व आठ पैकेट काले रंग की पत्तियां बरामद करते हुए मौके पर ही नरेश कुमार पुत्र कुंवर राम निवासी शिवनाथपुर पुरानी बस्ती मालधन चौड़ व उसकी पत्नी कविता को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे मामले में एसआई सुनील धानिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान पीरूमदारा क्षेत्र में ग्राम थारी गांव से आगे बंजारी को जाने वाले रास्ते पर टाटा तियागो वाहन संख्या यूके 06 बीजी 9617 की डिक्की से दो सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टों मे रखा हुआ कुल 17.14 किलो गांजा बरामद किया। मौके पर दोनों आरोपियों दिग्विजय सिंह पुत्र सुरेश चौहान निवासी हेमपुर इस्माइल, हिम्मतपुर काशीपुर और नेमपाल यादव पुत्र पान सिंह निवासी ढकिया नं. 1, कुण्डेश्वरी, काशीपुर को गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में पकड़े गए लोगों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत दो अलग अलग मुकदमे दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की। जहां से आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी कारागार भेज दिया गया। पुलिस द्वारा बरामद गांजे की कीमत 32 लाख रुपए बताई गई है। आरोपियों के अनुसार बरामद गांजा जनपद अल्मोड़ा के सराईखेत इलाके के अलग अलग स्थानों से लाया गया था। गांजे की भारी खेप पकड़ने से उत्साहित एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।उन्होंने बताया कि नरेश पूर्व में भी गांजे के मामले में जेल जा चुका हैं।बताया कि वह 2021 से यह काम कर रहा था।इस दौरान गिरफ्तारी टीम में एसएसआई मौ. यूनुस, एसएसआई मनोज नयाल,मालधन पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार, नीरज चौहान, पीरूमदारा पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील धानिक, राजेश कुमार, विजेन्द्र सिंह, अशोक काम्बोज, कविन्द्र सिंह, मेघा चन्द्र, भूपेंद्र कुमार, प्रयाग कुमार, शुभम शर्मा, हरदेश कौर, भारती आदि शामिल रहे।