जी हां,अगर रुद्रपुर से भारतीय जनता पार्टी BJP के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा को अपना मेयर पद का प्रत्याशी बनाती है तो कांग्रेस पार्टी से राजकुमार ठुकराल चुनावी मैदान में विकास शर्मा को कड़ी चुनावी टक्कर देंगे कांग्रेस के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो आज देर शाम विकास शर्मा का नाम मेयर पद के प्रत्याशी के तौर पर फाइनल होने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए अब रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल को मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाने का मन बना लिया है उधर सूत्रों की माने तो अगर राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर से कांग्रेस के बैनर तले मेयर का चुनाव लड़ते हैं तो इस बार का चुनाव काफी टक्कर पूर्ण रहेगा और मेयर की सीट पर जीत का हैट्रिक लगाने का सपना देख रही भाजपा को जीत के लिए लोहे के चने चबाना पड़ सकता है। उधर विश्वसनीय सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरेंद्र सिंह लाडी पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को कांग्रेस पार्टी में लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं और कल राजकुमार ठुकराल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएंगे





