विधायक बोले न्यायालय का सम्मान करते है मगर आस्था के केंद्र पर ऐसे भू माफिया के कब्जे यह रुद्रपुर मे किसी सूरत मे नही होने देंगे
बीते दिनों भू माफिया द्वारा चन्द्रदेव मन्दिर पर कब्जे मामले मे विधायक शिव अरोरा भुर्जी समाज के साथ यथा स्थिति पूर्व की भाति कराने हेतु मौके पर पहुँचे था जहाँ विधायक शिव अरोरा के हस्तक्षेप बाद चन्द्रदेव मन्दिर पर पुलिस द्वारा ताला डालकर पूर्व की भाति यथा स्थिति बनवाई गई थी और पूजा अर्चना पूर्व की भाति सुचारु रखी गई।
वही विधायक शिव अरोरा ने कहा धर्म आस्था के केंद्र चाहे वह मन्दिर,गुरुद्वारा, घाट व धार्मिक गतिविधि जैसे कोई भी आस्था के केंद्र पर उन पर कोई भी भू माफिया कब्जे का ख्याल भी लायेगा तो उसके खिलाफ जिस भी हद तक लड़ाई लड़ने या उसके खिलाफ कार्यवाही के लिये जाना होगा उसके लिये रुद्रपुर का विधायक बिल्कुल तैयार है।




