तहसील बाजपुर के ग्राम विचपुरी में भूमि लीज से जुड़े विवाद को लेकर 68 वर्षीय महिला ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक अरविंद पांडे सहित अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
विधायक अरविंद पांडे ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को निराधार बताते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है। चीनी मिल के अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम की महिला द्वारा क्या सोचकर यह आरोप लगाए गए हैं, जिसमें उनकी मांग है कि उत्तराखंड सरकार पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए। इससे सभी को न्याय मिल सकेगा।
दावा किया गया कि पूर्व में भी उन पर (मूर्ति देवी) हत्या का आरोप लगाया गया था, जिसकी सीबीआई जांच हुई और उन्हें बाइज्जत बरी किया गया था। शासन जब चाहे सबसे बड़ी जांच सीबीआई से भी करवा सकता है वह हर जांच का सामना करने को तैयार है।




