रुद्रपुर। कोतवाली इलाके में ऑटो लिफ्टर गैंग के बाद अब मोबाइल लुटेरा गिरोह में सक्रिय हो गया है और अपनी दस्तक देते हुए गिरोह ने नैनीताल हाईवे पर एक डॉक्टर का कीमती मोबाइल लूटकर फरार हो गए। चिकित्सक ने आदर्श कॉलोनी चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार फुलसुंगी निवासी डॉ विपलव राय रविवार की रात्रि साढ़े नौ बजे किच्छा विधायक के पार्षद बेटे सौरभ राज बेहड़ पर हुए हमले की जानकारी लेकर लौट रहे थे कि अचानक मोबाइल पर किसी की कॉल आई। मोबाइल पर बातचीत करते हुए जैसे ही डॉक्टर नैनीताल हाईवे पर पहुंचे। अचानक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आते है और झपट्टा मार मोबाइल लूट लिया। इतने चिकित्सक कुछ समझ पाते और भीडभाड और जाम की वजह से बाइक सवार फरार हो जाते है। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसने डेढ़ लाख कीमत का नया फोन लिया था और मोबाइल लूट के काफी देर तक मोबाइल चालू था,लेकिन थोडी देर बाद स्विच ऑफ आने लगा। पुलिस ने तहरीर आने के बाद जांच शुरू कर दी है।




