बरेली जिले में फर्जी आधार केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव गैनी में कई वर्षों से फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाने वाले युवक को एसओजी, मिलिट्री इंटेलिजेंस और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। थाना प्रभारी राजितराम ने बताया कि संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान गैनी निवासी देवेश पाठक को उसकी दुकान पर फर्जी दस्तावेज बनाते पकड़ा। उसके पास से चार लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक आई स्कैनर, एक फिंगर स्कैनर, दो फोटो स्कैनर, शर्मा पीसीओ के नाम की चार मोहरें, एक मोबाइल फोन, एक टैबलेट और छह सिम बरामद किए गए।





