रुद्रपुर। परिवहन विभाग ने लंबे समय से एआरटीओ कार्यालय परिसर में खड़े सीज वाहनों को नीलाम करने का फैसला लिया है।वाहन नीलाम होने से उनके खड़े होने से हो रही दिक्कतें खत्म हो जाएंगी। एआरटीओ कार्यालय परिसर में कई वर्षों से सीज किए गए वाहन रखे गए है। कार्यालय के एक ओर का हिस्सा सीज किए गए वाहनों से पटा है। एआरटीओ कार्यालय के कई कई कक्षों के सामने तक सीज किए वाहनों को खड़ा किया गया है। सीज वाहनों में अधिकांश वाहन तीन पहिया हैं। बस, चौपहिया के साथ ही माल वाहक वाहन भी शामिल हैं सीज किए वाहनों को छुड़ाने के लिए वाहन स्वामियों के सामने न आने से यह वाहन एक तरह से लावारिस हो गए हैं। इनमें से कई वाहन कंडम हो चुके हैं। कई वाहनों में जंक लग गया है। कार्यालय परिसर में खड़े लावारिस वाहनों की नीलामी की मुख्यालय से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने के बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली में न्यूरोसर्जरी एवं स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ अब बरेली में उपलब्ध होगी विश्वस्तरीय न्यूरो एवं स्पाइन*
Spread the loveबरेली। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने आज श्री वेदांत हॉस्पिटल, बरेली में अपनी न्यूरोसर्जरी और स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल…





