रामपुर-। बैंक के कर्ज से परेशान होकर किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शहजादनगर थाना क्षेत्र के दुर्गनगला निवासी 40 वर्षीय हबीब पेशे से किसान था। उसने बच्चों की पढ़ाई के लिए डिस्लरी में स्थित एसबीआई से साढ़े तीन लाख रुपये दो साल पहले लोन लिया था। लेकिन वह मंहगाई के दौर में बैंक की किश्ते जमा नहीं कर पा रहा था। लोगों का कहना है कि बैंक से लगातार नोटिस आने के कारण वह परेशान था। किसान ने परेशान होकर देर शाम को जहर खा लिया था इसके बाद परिजन अस्पताल ले आए थे। जहां देर रात को किसान की मौत हो गई।





