नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूसी हमला बुधवार को सातवें दिन भी जारी है। खार्किव समेत कई प्रमुख शहरों में लगातार हमले हो रहे हैं। यहां 24 घंटे में हुए हमलों में 21 लोग मारे गए, 112 घायल हो गए। आज सुबह रूसी पैराट्रूपर्स ने खार्किव में एक अस्पताल पर हमला किया। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि जंग में अब तक लगभग 6000 रूसी सैनिक मारे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब से कुछ देर बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत कर सकते हैं। जंग छिड़ने के बाद दोनों नेताओं की यह दूसरी बार बातचीत होगी। माना जा रहा है कि इस दौरान भारतीय लोगों की सुरक्षित वापसी पर ही फोकस होगा।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक यूक्रेन के साथ जंग में रूस को बहुत बड़ा झटका लगा है। यूक्रेन के दो मिग-29 ने रूस के दो सुखोई-35 फाइटर जेट मार गिराए हैं। हालांकि बाद में यूक्रेन का एक मिग 29 भी क्रैश हो गया। तकनीकी तौर पर विमानों के बीच होने वाली इस जंग को डॉगफाइट कहा जाता है। दूसरी तरफ, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कन्फर्म किया है कि पोलैंड में रूस और यूक्रेन के अफसरों के बीच बातचीत का दूसरा दौर शुरू होने वाला है। पहला दौर सोमवार को हुआ था।
UPI Lite के जरिये एक बार में होगा 1,000 रुपये का भुगतान, बढ़ाई गई वॉलेट सीमा
Spread the loveनई दिल्ली : यूपीआई की बढ़ती लोकप्रियता तथा इसे और बढ़ावा देने के मकसद से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूपीआई लाइट में कई बदलाव किए है। वॉलेट…