बरेली नगर निगम क्षेत्र में डेलापीर तलाब के पास बने वाल्मीकि समाज के 35 मकानों नगर निगम ने नोटिस जारी किया है और 7 दिनों के अंदर मकान खाली करने आदेश नोटिस में दिए गए है भवन स्वामी का कहना है कि वह इस जगह पर पिछले 45 साल रह रहे हैं नगर निगम अचानक उनको नोटिस दे दिए वही इस मामले में वाल्मीकि समाज के लोगों ने दो दिन पहले एससी एसटी आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया से मुलाकात करी थी बाल्मीकि समाज के लोगों ने उमेश कठेरिया के साथ मिलकर मेयर उमेश गौतम से आज मुलाकात की
राम सिंह का कहना है कि हम बहुत पुराने समय से इस जगह पर रह रहे हैं और हमारी तीन पीढियां बदल चुकी हैं मेयर उमेश गौतम ने हमारे वाल्मीकि समाज को आश्वासन दिया है हम आपके साथ हैं और जो भी जिनके मकान है वह उनके नाम आवंटन कराए जाएंगे और इसकी रजिस्ट्री होगी
उमेश कठेरिया के कहने पर ही हम लोग यहां आज मेयर उमेश गौतम से मिले और उन्होंने इस पूरे मामले में बहुत मदद करी है हमारी सरकार में कोई भी वाल्मीकि समाज के लोग परेशान नहीं होंगे मेयर उमेश गौतम ने कहा कि अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज जो हमारा डेलापीर पर रहते है उनके सदस्य लोग आज आये थे और उनको नगर निगम द्वारा नोटिस दिया गया था जिस मकान में वो लोग रह रहे उनके पेपर प्रस्तुत करें अगर पेपर प्रस्तुत नही कर सकते है तो ऐसी दशा में मकानों को खाली करें
मेयर उमेश गौतम ने कहा कि मेरी तरफ उन सबको आश्वासन दिया गया है ऐसे कोई भी आपके मकानों को खाली नही कराएगा मकान जिस तरह से आवंटन किये गए थे उसकी पत्रावली देखी जाएगी और पत्रावली देखकर उसका नियम बनाया जाएगा अगर उनमे नियतिकरण कर दिए जाएं तो उस नियतिकरण में अपनी सहभागिता दिखाए वाल्मीकि समाज की तरफ से भी इसमें सहमती है किसी को भी बेघर नही किया जाएगा वह कुछ ऐसे मकान है जो नगर निगम के बनाये हुए है वहां के लोगो को भी वह मकान दिए गए थे उसी अधार पर हम लोगो ने एक कमेटी बनाई थी जिसमे उन मकानों की रजिस्ट्री का एक रेट तय किया गया उस पर उन मकानों के रजिस्ट्री हो रही हैं अगर उसी अधार पर अगर 280 मकानों की रजिस्ट्री हो सकती है तो 35 और 70 मकानों की भी हो सकती हैं अगर उस अधार पर ये लोग तैयार हो तो उसी को एक अधार लेते हुए इनके लोगो ने सहमती जताई है कोई व्यक्ति भी बेघर नहीं होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है किसी को बेघर नहीं किया
रिपोर्टर प्रवीण कुमार