रुद्रपुर स्थित सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज एक बार फिर विवादों में आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने कॉलेज प्रशासन और छात्रों में हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कथित तौर पर कॉलेज के एक छात्र और पूर्व छात्र संघ प्रत्याशी से जुड़ा है।
कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है। प्राचार्य ने कहा कि यदि कोई छात्र इस प्रकरण में शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर साइबर सेल को जांच के निर्देश दिए जाएंगे।
स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी कॉलेज में अनुशासन बनाए रखने की मांग की है।




