किच्छा। लालपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत देवरिया चुकुटी वार्ड नंबर एक में चोरों द्वारा मचाए गए तांडव से नाराज लोगों ने लालपुर चौकी का घेराव कर चोरियों के खुलासे की मांग की। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।
देवरिया के निवर्तमान सभासद रणजीत सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में लोगों ने सर्वप्रथम देवरिया स्थित हनुमान मंदिर पर एक बैठक की जहां पर पुलिस के तमाम स्थानीय अधिकारियों को भी बुलाया गया था किंतु नागरिकों की बैठक में पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के न पहुंचने पर लोगों ने एकत्रित होकर लालपुर चौकी की और कूच कर दिया। ग्रामीण चौकी पर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। पूर्व प्रधान एवं निवर्तमान सभासद रणजीत सिंह ने बताया कि विगत 10 दिनों से चुकुटी देवरिया एवं आसपास के क्षेत्र चोरों द्वारा लगातार छोरियों को अंजाम देते हुए लोगों के घरों से कीमती सामान चुरा लिया जा रहा है तथा नलकूपों से मोटर भी उठा ली जा रही है जिसकी लिखित में कई बार शिकायत चौकी लालपुर को दी गई किंतु कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। जिस वजह से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। क्षेत्र के तमाम लोगों द्वारा एकत्रित होकर पुलिस से लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग की गई तो पुलिस का कहना था कि सभी अपने आसपास सीसी कैमरे लगा लें किंतु नागरिकों का कहना था कि चोरों द्वारा सीसी कैमरे पर भी हाथ साफ कर लिया जा रहा है जिस वजह से पुलिस को चोरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी ही होगी। उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा मदन मोहन शर्मा के घर से लगभग 2 से 3 लाख मूल्य के जेवरात की चोरी किये है, जबकि सरदार परविंदर सिंह के घर से भी लाखों के जेवर चोरों द्वारा चुरा लिए गए। इसके अलावा संजय फर्त्याल के घर से तीन मोटरों खोलकर चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। धरना प्रदर्शन के दौरान चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह रिंगवाल मौके पर नहीं थे । सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने धरना दे रहे लोगों से वार्ता की तथा आश्वासन दिया कि चोरी की सभी घटनाओं का 10 दिनों में खुलासा कर दिया जाएगा। जिसके बाद ग्रामीण धरने से उठे। इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा, सरदार परविंदर सिंह,सीताराम शिवचरण परिहार, रणजीत सिंह नगरकोटी, भोपाल सिंह रावत, मोहन सिंह भंडारी, राकेश वैष्णव, शिवचरण परिहार, प्रकाश उपाध्याय, माधव सिंह भंडारी, खेम सिंह रावत, संजय फर्त्याल, युवक मंगल दल के कार्यकर्ता थे।





