बरेली में नाबालिक बच्ची के साथ हुई हैवानियत का महिला आयोग ने संज्ञान लिया राज्य महिला आयोग की सदस्य आज बरेली पहुंची जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करे के बाद रेलवे अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली वहीं महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पीड़िता का हाल-चाल जाना और मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को बेहतर इलाज करने की निर्देश दिए वहीं पीड़िता के पिता से बातचीत की पीड़िता को शिक्षा ग्रहण और स्कूल में प्रवेश करने के लिए बोला आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने एवं सरकार से मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया यह जानकारी जिला प्रोबेसन अधिकारी मोनिका राणा ने दी
पीड़ित के साथ दुष्कर्म की वारदात के बाद खुलासे के लिये 8 टीमे लगाई गई है बरेली जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है वहीं जीआरपी की चार आरपीएफ और सिविल पुलिस की दो-दो टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है
एसएसपी अनुराग आर्य ने किशोरी का बयान दर्ज करने के लिए एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र को मेडिकल कॉलेज भेजा पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि आरोपी नशे की हालत में लग रहा था उसकी उम्र करीब 50 साल लग रही थी
*घटना का विवरण*
एटा की रहने वाली नाबालिक अपने पिता मौसी और मौसेरे भाई के साथ उत्तराखंड के पूर्णागिरि माता के दर्शन करने के लिए गई हुई थी गुरुवार रात में कासगंज पैसेंजर ट्रेन से परिवार वापस लौट रहा था रात में करीब 8:45 पर ट्रेन बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर रुकी अचानक नाबालिक के पिता कुछ सामान लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरे लेकिन ट्रेन चल पड़ी ट्रेन पर चढ़ते दौरान उनका पैर फिसला और वह प्लेटफार्म पर गिर गए यह सब देखकर उनका मौसेरा भाई ट्रेन से उतर गया
नाबालिक और उसकी मौसी ट्रेन में थी जब कोच में पिता और मौसेरे भाई नहीं दिखे तो नाबालिक परेशान हो गई मौसी ने उन्हें कोच में खोजा लेकिन भी नहीं दिखे तो नाबालिक परेशान हो गई मौसी ने उन्हें कोच में खोजा लेकिन वह नहीं मिले बरेली सिटी रेलवे स्टेशन के आउटर पर ट्रेन जब धीमी हुई तो नाबालिक ट्रेन से कूद गई आरपीएफ को उसने बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद वह अपने पिता और मौसीरे भाई को ढूंढने रेलवे स्टेशन की तरफ दौड़ी तभी रेलवे यार्ड में एक युवक ने उसे पकड़ लिया उसका मुंह दबाया और झाड़ियां में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया





