रुद्रपुर । गदरपुर नगर पालिका के सभासदों के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें नगर पालिका परिषद, गदरपुर के पालिका अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास के प्रस्ताव के सम्बन्ध में कार्यवाही करने का आग्रह किया गया।
सभासदों ने बताया कि 30.6.2023 को नगर पालिकाध्यक्ष ,अधिशासी अधिकारी, गदरपुर के समक्ष बोर्ड की बैठक बुलाए जाने हेतु प्रार्थना पत्र संयुक्त रूप से दिया गया था। जिस पर पालिकाध्यक्ष के द्वारा 01.7.2023 को समस्त सभासदों को संबोधित पत्र में बोर्ड की बैठक अतिशीध ना बुलाए जाने के बाबत पत्र जारी कर दिया गया। जिसके उपरान्त समस्त सभासदों ने नगर पालिकाध्यक्ष पर मनमानी करते हुये बोर्ड की बैठक अतिशीघ्र ना बुलाए जाने के सम्बन्ध में एवं बोर्ड की बैठक बुलाए जाने का आग्रह करते हुए 02.7.2023 को एडीएम को पत्र भी दिया गया था। पालिकाध्यक्ष, गदरपुर द्वारा बोर्ड की बैठक आज दिन तक नहीं बुलाई जा रही है। लेकिन नगर पालिका में नियम विरुद्ध कार्य का निष्पादन लगातार किया जा रहा है एवं अनावश्यक भुगतान भी बोर्ड के समक्ष न प्रस्तुत कर स्वयं मनमाने तौर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए सर्वेसर्वा होकर किये जा रहे है जो कि नियम विरुद्ध है। सभासदों ने आग्रह किया कि नगर पालिका अधिनियम की धारा 87 क के अंतर्गत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध सभी सभासद अविश्वास कर प्रस्ताव पारित करना चाहते है। अतः नगर पालिका अधिनियम- 87 क के प्रावधानों में उल्लेखित शक्तियों के तहत समस्त सभासदों के द्वारा हस्ताक्षरित पत्र स्वीकार कर बोर्ड की बैठक अतिशीघ्र न्यायिक अधिकारी के तत्वाधान मौजूदगी में बुलाए जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें। डीएम ने शिष्ट मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संदर्भ में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। मिलने वालों में सभासद अमरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, मनोज गुंबर, जुनैद अंसारी, कपीस मिक्का, बिल्लन चौधरी, रवि श्रीवास्तव आदि शामिल थे।