महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच गए है। पार्टी महासचिव अरुण सिंह भी नड्डा के आवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि फडणवीस राज्य में सरकार बनाने की संभावनाओं पर नड्डा के साथ बातचीत करेंगे।
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी हलचल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली पहुंचे हैं। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में पार्टी के अलाकमान से महा विकास अघाड़ी सरकार के राजनीतिक संकट पर चर्चा कर सकते हैं। इससे पहले बीजेपी ने साफ कह दिया है कि महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट में उसकी कोई भूमिका नहीं है।
देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में सरकार बनाने की संभावनाओं पर जेपी नड्डा के साथ विचार-विमर्श करेंगे।