रसोई उपकरण ब्रांड TTK Prestige अब Module Kitchen क्षेत्र में कदम बढ़ाएगा। प्रेस्टीज इसके लिए अल्ट्राफ्रेश मॉड्यूलर सॉल्यूशंस लिमिटेड में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
प्रेस्टीज के अध्यक्ष टीटी जगन्नाथन ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने अल्ट्राफ्रेश में 40 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए करीब 20 करोड़ रुपए का निवेश किया है। अल्ट्राफ्रेश में हिस्सेदारी बढ़ाकर 51 फीसदी करने के लिए कंपनी करीब 10 करोड़ रुपए और लगाएगी। दोनों ब्रांडों ने मिलकर सोमवार को कोरमंगला में अपने पहले एक्सपीरियंस स्टोर शुरू करने की घोषणा की। दोनों ब्रांड मिलकर 200 स्टोर शुरू करेंगे, जिसमें 10-15 प्रतिशत एक्सपीरियंस स्टोर्स होंगे। जगन्नाथन ने कहा कि कंपनी ने 9,500 करोड़ रुपए के मॉड्यूलर किचन स्पेस में प्रवेश किया है।
रसोई उपकरण ब्रांड TTK Prestige अब Module Kitchen क्षेत्र में कदम बढ़ाएगा। प्रेस्टीज इसके लिए अल्ट्राफ्रेश मॉड्यूलर सॉल्यूशंस लिमिटेड में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
प्रेस्टीज के अध्यक्ष टीटी जगन्नाथन ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने अल्ट्राफ्रेश में 40 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए करीब 20 करोड़ रुपए का निवेश किया है। अल्ट्राफ्रेश में हिस्सेदारी बढ़ाकर 51 फीसदी करने के लिए कंपनी करीब 10 करोड़ रुपए और लगाएगी। दोनों ब्रांडों ने मिलकर सोमवार को कोरमंगला में अपने पहले एक्सपीरियंस स्टोर शुरू करने की घोषणा की। दोनों ब्रांड मिलकर 200 स्टोर शुरू करेंगे, जिसमें 10-15 प्रतिशत एक्सपीरियंस स्टोर्स होंगे। जगन्नाथन ने कहा कि कंपनी ने 9,500 करोड़ रुपए के मॉड्यूलर किचन स्पेस में प्रवेश किया है।