बरेली, बिजली बिल सही कराने के बहाने अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात एक बाबू ने कई लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। उसने कम पैसों की रसीदें भी थमा दीं। पीड़ितों ने मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता से शिकायत की। अधीक्षण अभियंता ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इज्जतनगर के रहने वाले आसिम अली खान बताया कि वह मीटर लगाने का काम करते हैं। उनकी मुलाकात ग्रामीण क्षेत्र के प्रथम डिवीजन के अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात एक बाबू से हुई। बाबू ने बताया कि वह बिल सही कर देता है। बाबू की बातों में आकर उन्होंने खजुरिया गांव के रहने वाले गफूर खान का बिल जमा करने के लिए बाबू को एक लाख रुपये दिए। बाबू ने एक रसीद 21989 और दूसरी 3992 रुपये की रसीद थमा दी। इसी तरह मुन्नी देवी के बिल के लिए दिए 60 हजार रुपये की जगह 9800 रुपये की रसीद थमा दी। राजीव गुप्ता के भी 95 हजार रुपये लेकर 29655 रुपये की रसीद थमा दी। हालांकि बाद में सभी का बिल सही आने लगा लेकिन बाद में पैसे नहीं देने पर फिर बिल अधिक आने लगा। अधीक्षण अभियंता ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि उनसे मिलकर किसी ने कार्यालय में प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। डाक में दिखवाकर पता करेंगे। अगर किसी बाबू ने पैसे लिए हैं तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
गरीब नवाज की दरगाह का कुछ नहीं बिगाड़ सकते फिरकापरस्त: तौकीर
Spread the loveबरेली, । आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने अजमेर पहुंचकर हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हाजिरी दी। आई। उनके साथ आईएमसी के कई बड़े पदाधिकारी…