खटीमा। ब्लॉक सभागार में जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के आदेश के क्रम में जारी रोस्टर के अनुसार पाँच दिसंबर को ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में बिजली, पानी, रोड व राशन कार्ड के प्रमुख मुद्दे छाए रहे। इस दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति जनप्रतिनिधियों का काफी रोष भी देखने को मिला। कई मामलों में ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नाम भारी के हस्तक्षेप से समाधान का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया गया तथा संबंधित अधिकारियों को भी त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जिन्होंने अपने विभागों से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी लोगों को दिया। बैठक में पिछली कार्रवाई पर भी विस्तार से चर्चा परिचर्चा किया गया। बैठक में अपात्रों को बीपीएल कार्ड बनाए जाने तथा पात्रों को वंचित किए जाने, कई लोगों के राशन कार्ड न होने, जल निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़क को क्षतिग्रस्त कर देने, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की मरम्मत व गुणवत्ता पर ध्यान न देने, विद्युत विभाग द्वारा विद्युत पोलों की व्यवस्था न किए जाने, हर घर जल योजना के तहत लगाए गए टंकी में पानी न आने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों में काफी रोष देखा गया साथ ही अधिकारियों जनप्रतिनिधियों में समस्याओं के समाधान को लेकर काफी नोक झोंक भी हुई। इस दौरान अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया तथा कुछ समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक का संचालन सहायक खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह कन्याल ने किया। वहीं ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने अगली बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की बात कहते हुए सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रवीन कुमार, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सत्य प्रकाश, डॉ वीपी सिंह, बीडीओ केएस सामंत, पूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र सिंह धामी, एडीओ कृषि विभाग निधि राज सिंह चौहान, डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी, उद्यान विभाग से एडीओ यामिनी सनवाल, विद्युत विभाग से प्रेम प्रकाश, सिंचाई विभाग यशपाल सिंह, सीडीपीओ संगम सिंह, पेयजल निगम अधिशासी अभियंता पीएन चौधरी तथा पशुपालन विभाग से डॉक्टर एसके शर्मा सहित तमाम कई विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।