रुद्रपुर,एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने चेकिंग के दौरान लाखों कीमत की क्रिस्टल हेरोइन के साथ एक सौदागर को दबोच लिया है। साथ ही उसके खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के दरोगा कौशल भाकूनी 17 अक्टूबर की देर शाम टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे। इस बीच तीनपानी के समीप एक स्कूटी आती हुई दिखाई दी। तभी वाहन चेकिंग होता देख आरोपी युवक सकपकाते हुए स्कूटी छोड़कर भागने लगा। जिस पर टीम ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विश्वजीत उर्फ राहुल मंडल निवासी संजय नगर खेड़ा बताया।
एएनटीएफ ने तलाशी लेने के बाद आरोपी के कब्जे से 97.7 ग्राम क्रिस्टल हेरोइन बरामद की। इसकी कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हेरोइन दिनेशपुर मोड़ काली नगर निवासी राजेश बंगाली नाम के युवक से लाता है और महंगे दामों पर नशेड़ी युवकों को मुहैया कराता है। साथ ही बताया कि वह बिना नंबर की इलेक्ट्रिक स्कूटर से ही हेरोइन की तस्करी करता है। ताकि किसी को संदेह न हो। टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।