*
*प्रवीण कुमार*
बरेली के कैंट क्षेत्र में डेयरी संचालक संकित चौहान की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है। शुक्रवार रात कठपुला पुल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। इनमें से दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, कारतूस और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
हत्या और जांच का सिलसिला
25 वर्षीय संकित चौहान का शव शुक्रवार को मोहनपुर पंचायत घर के पास मिला था। जांच में उसके सीने में गोली लगने की पुष्टि हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी, सर्विलांस और कैंट पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई, जिसने कुछ ही घंटों में आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में अमन उर्फ ऋतिक (कैशरपुर, वर्तमान निवासी डिफेंस कॉलोनी), जावेद (चनेहटा), आशीष उर्फ सोमू (मुड़िया अहमदनगर) और अंशु (सरकढ़ा) शामिल हैं।
मुठभेड़ में भिड़ंत
शुक्रवार रात सूचना मिली कि हत्या में शामिल आरोपी असलहों के साथ कठपुला पुल से गुजरने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की, तभी चारों आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अमन और जावेद घायल हो गए, जबकि सोमू और अंशु को मौके पर दबोच लिया गया।
हत्या का कारण और कबूलनामे
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे संकित को शराब पिलाने के बहाने ले गए थे। वहां आपसी विवाद में अमन ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी। वारदात के बाद सभी अलग-अलग रास्तों से फरार हो गए थे।
आपराधिक इतिहास और पुलिस कार्रवाई
एसपी सिटी मानुष पारीक के मुताबिक, अमन और जावेद पहले से ही कई संगीन मामलों में शामिल हैं। अमन हत्या और लूट के मामलों में करीब पांच साल की सजा काट चुका है, जबकि जावेद पर गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों पर हत्या, शस्त्र अधिनियम और मुठभेड़ की धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी
इस सफलता में कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा, सर्विलांस प्रभारी सतेन्द्र मोतला, दरोगा शैलेन्द्र कुमार, मोहित चौधरी, रोहित तोमर और हरिमुख सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।






