बरेली – बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में मेले में सेवानिवृत्त फौजी के बेटे अभिषेक की हत्या शराब का गिलास गिरने के कारण उसके साथियों ने की थी। मामले में पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी फरार है। वह थाने की देखरेख करने वाले एक कर्मचारी का बेटा बताया जा रहा है। गांव रजउपुर निवासी अभिषेक अपने दोस्त विकास के साथ टीपी नगर स्थित शराब भट्टी पर शराब पीने गया था। वहां उसके साथ मजदूरी करने वाले अन्य साथी भी मिल गए। शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर इनमें कहासुनी हो गयी। इस पर अभिषेक ने हत्यारोपियों के हाथ का गिलास गिरा दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों मे विवाद बढ़ गया। अपने को घिरता देख अभिषेक अपने दोस्त विकास के साथ मोटरसाइकिल लेकर रजऊ की तरफ भागा और मेले में भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही रोड पर चारों ने अभिषेक और विकास को पकड़ लिया और दोनों पर चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया। किसी तरह विकास तो भाग गया लेकिन चाकू लगने से अभिषेक बुरी तरह घायल हो गया। अभिषेक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।
इंस्पेक्टर सीपी शुक्ला ने बताया कि जांच चल रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।





