रुद्रपुर – हथियारबंद बदमाशों ने महापौर के फोटोग्राफर पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराया और तहरीर आने के बाद हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
बताते चलें कि वार्ड-29 निवासी विजय कुमार नाम का युवक रुद्रपुर नगर निगम महापौर विकास शर्मा का फोटोग्राफर है। जिसके द्वारा युवक-युवती की शादी समारोह में वीडियो एवं फोटोग्राफी की थी। बताया जा रहा है कि विजय ने वीडियो देने के बाद फोटो एलबम का काम बचा हुआ था और बार-बार जल्द ही पूरा कर एलबम देने का आश्वासन भी दिया। इसी विवाद को लेकर रविवार की सुबह लड़की का भाई ने फोटोग्राफर को फोन किया और बातचीत करने के बहाने बाजार चौकी से कुछ ही दूर काशीपुर बाईपास पर बुलाया।
जब विजय पहुंचा तो वहां पहले एक कार सवार युवक हाथापाई करने लगा फिर हथियारबंद दूसरी व तीसरी गाड़ियां आकर रुकी और कार सवार 20 से 25 युवक उतरे और हमलावर हो गये। दिनदहाड़े हुई इस घटना से अफरातफरी मच गई और महापौर का फोटोग्राफर विजय अपनी जान बचाकर भागा और बाजार पुलिस चौकी पहुंचा। सूचना मिलते ही लोग एकत्रित होने लगे और पुलिस ने घायल फोटोग्राफर का मेडिकल परीक्षण करवाकर तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी। उधर, कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि महापौर के फोटोग्राफर पर हमले की जांच शुरू हो चुकी है और घटना स्थल व वायरल वीडियो के आधार पर चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएगी।





