बरेली, चाकूबाजी करने का आरोपी कुख्यात पंखिया हिस्ट्रीशीटर तौफीक प्रधान के बेटे समेत तीन लोगों को बरादारी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। हिस्ट्रीशीटर के बेटे ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया था। उसके पास से एक चाकू बरामद भी किया गया।दरअसल बारादरी थाना क्षेत्र जगतपुर पानी की टंकी के पास रहने वाले मोहम्मद कासिम ने पर तौफीक प्रधान के बेटे आफताब ने अपने साथियों सब्बू व सोहिल निवासी एजाज नगर गौटिया, अचल सैनी निवासी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी थाना बारादरी के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया था। गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने कासिम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी। गुरुवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी आफताब समेत सोहिल व अचल सैनी को गिरफ्तार कर लिया।




