खटीमा । कोतवाली में वर्ष 2017 में पीड़िता द्वारा अपने पति तथा परिजनों पर घरेलू हिंसा एवं उत्पीड़न करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त संबंध में अभियुक्तगण केशव चंद्र, रामजीत पुत्र गण घुरा प्रसाद एवं अभियुक्ता फूलमती पत्नी रामजीत निवासी शिवपुरी नंबर 6 बिंदुखत्ता थाना लालकुआँ जनपद नैनीताल के विरुद्ध विवेचना के दौरान आरोप साबित होने पर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया था। उक्त अभियुक्त गण माननीय न्यायालय से जमानत पर रिहा हुए थे। मुकदमे के विचारण के दौरान उपरोक्त अभियुक्त गण न्यायालय से लगातार फरार चल रहे थे,जिस संबंध में न्यायालय द्वारा अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु गैर जमानती गिरफ्तारी अधिपत्र जारी किए थे।
पुलिस उप निरीक्षक किशोर पंत तथा होमगार्ड शुभम कुमार आदि शामिल रहे।