रूद्रपुर । नेशनल हाईवे 74 पर कार और ट्रक भिड़ंत मे एक बालिका घायल हो गयी। घायल बालिका को 108 की मदद के अस्पताल ले जाया गया। कार के एयरबैग खुलने से बड़ी अनहोनी टल गयी। जानकारी के मुताबिक किया कार संख्या यूपी 26एएल 9289 शनिवार सुबह रूद्रपुर से काशीपुर की ओर जा रही थी। धौलपुर के पास अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गयी। भिड़ंत से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे के वक्त कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। जिनमें से एक बालिका घायल हो गयी। जबकि अन्य को मामूली चोटें आयी हैं। 108 की मदद से बालिका को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। उधर जाफरपुर में कार पिकप से भिड़ गयी। बताया जाता है कि कार गदरपुर की ओर से आ रही थी। अनियंत्रित कार ने जाफरपुर में सड़क किनारे खड़े पिकप वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में चालक को मामूली चोटें आयी हैं।
अटल काव्यांजलि का शुभारंभ अटल जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया श्रृंगार और वीर रस की कविताओं से किया पूरे सदन को रोमांचित अटल जी हमेशा हमारे लिए प्रेरणा और उनकी कविता एक नई ऊर्जा का करती संचार: उमा जोशी
Spread the loveबाजपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 100 वीं जयंती के अवसर पर बाजपुर भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा नैनी कॉर्बेट होटल के सभागार…