किच्छा । थाना पुलभट्टा पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के दौरान एक अल्टो कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार को मुखबिर की सूचना पर एक अल्टो कार नंबर UA06E 3695 में सवार दो लोग पुलिस टीम को देख कर कार छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को चेक किया गया तो गाड़ी के पीछे सीट में चार प्लास्टिक के कट्टे में 305 पाउच कच्ची शराब व तीन रबर ट्यूब में लगभग 300 लीटर शराब कुल 605 ली0 अवैध शराब बरामद हुई। अल्टो कार से फरार हुए दो व्यक्तियों की शिनाख्त चंदू सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी टिब्बा बसगर शक्ति फार्म थाना सितारगंज व सोनू सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी टिब्बा बसगर शक्ति फार्म थाना सितारगंज के रूप में हुई। जानकारी मिली कि सितारगंज के निकट के गांव से पुलभट्टा के गुरुदेव सिंह व उसके आस पास के लोगों के यहां काफी समय से अवैध शराब की सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों फरार शराब तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि शराब तस्करों के विरुद्ध कोतवाली सितारगंज में आबकारी अधिनियम के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट,उ0नि0 दीपा अधिकारी , अ0उ0नि0 सुरेश पसबोला,हे0का0 फिरोज खान,हे0का0 धरमवीर सिंह,का0 ललित चौधरी,का0 महेन्द्र सिंह,का0 चारू पन्त,का0 दीपक बिष्ट आदि थे।
राहुल गांधी कंपनी एंड अखिलेश यादव कंपनी से सत्ता दूर हैं, केशव प्रसाद मौर्य
Spread the loveयूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बरेली दौरे पर रहे जहां उन्होंने समीक्षा बैठक करने के बाद सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता समाजवादी पार्टी गुंडा माफिया और…