केलाखेड़ा। केलाखेड़ा के अस्पताल रोड पर एक बालक के ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने पर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बता दें कि रहीम पुत्र नजाकत अली ( उम्र 7 वर्ष) शास्त्री नगर केलाखेड़ा निवासी , घर के बाहर खेल रहा था प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार बालक तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से मृतक बालक को 108 एंबुलेंस द्वारा सीएससी बाजपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्वारा बालक के मृत होने की औपचारिक पुष्टि की गई। जिसके बाद मृतक को पी एम के लिए काशीपुर भेज दिया। वहीं दूसरी ओर घटना की खबर लगते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही मृतक के घर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रैक्टर ट्राली की खोज में जुट गई।
एक बहन का इकलौता भाई था रहीम
दुर्घटना में 7 वर्षीय बालक रहीम की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि अभी कुछ समय पहले ही रहीम निकाल कर बाहर खेलने आया था उन्हें क्या पता कि वह इस घटना का शिकार हो जाएगा। बालक की मां का रो रो कर बुरा हाल है। बता दे कि रहीम एक बहन का इकलौता भाई था और परिवार में सबका लाड़ला भी था। रहीम की एक बहन जो उससे छोटी थी। रहीम की इस तरह दर्दनाक मौत हो जाने से जहां एक और परिजनों पर दुख का पहाड़ टूटा है वही दूसरी ओर लोगों की आंखें भी नम हो गई।





