रुद्रपुर। रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को किसी व्यक्ति ने डायल 112 को रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना दी। डायल 112 की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार को कोतवाली से एसआई अशोक कुमार ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक किसी ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हुयी है।