सितारगंज। अधिवक्ता हरीश शर्मा के साथ अभद्रता किए जाने मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ आखिर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। इधर मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात अधिवक्ताओं ने कोतवाली पुलिस से निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की।
23 मार्च को जब एडवोकेट हरीश शर्मा अपनी पुत्री के साथ खटीमा रोड स्थित स्मार्ट पॉइंट मॉल में, सामान खरीदने के लिए गए थे और उन्होंने सामान खरीदने के बाद ऑनलाइन पेमेंट की थी, जिस विषय को लेकर स्मार्ट प्वाइंट के कर्मचारियों द्वारा अधिवक्ता हरीश शर्मा तथा उनकी पुत्री के साथ अभद्रता की गई थी। जिसकी लिखित शिकायत थाना सितारगंज में दी गई थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच किए जाने की बात कही है। अधिवक्ताओं ने पुलिस से बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जांच करने की मांग की। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष दयानंद सिंह, महेंद्र चौधरी, हरीश दुबे, हरीश शर्मा, अजय सिंह, एसके त्रिपाठी, रवि सक्सेना, मोहम्मद हनीफ, रमेश कांत प्रभाकर, रवि सागर, मनोरमा गुप्ता, राजवंत कौर, उर्मिला शर्मा, परविंदर कौर, मोहम्मद फैसल, फहीम पटौदी, पुरुषोत्तम, मंगल सिंह राणा, राहुल भारद्वाज, गोविंद कुमार, सपन सरकार, हरीश भट्ट आदि अधिवक्ता मौजूद थे।





