बरेली मीरगंज थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय 11चोर गिरोह के चार शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी मीरगंज भेजा गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी का माल, अवैध हथियार, नगदी और एक लग्जरी कार भी बरामद की है।
मुखबिर की सूचना पर हुआ ऑपरेशन
18 अप्रैल की रात मीरगंज थाना प्रभारी को सूचना मिली कि परौरा रोड स्थित एक बंद पड़े भट्टे पर चार संदिग्ध बदमाश चोरी की योजना बना रहे हैं। उनके पास अवैध हथियार और चोरी का माल भी मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस व एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश असरुद्दीन के पैर में गोली लगी और मौके पर ही पकड़ा गया। बाकी तीनों को भी सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते
असरुद्दीन पुत्र नन्हे अंसारी – निवासी नगरिया कला, थाना फतेहगंज पूर्वी, बरेली (वर्तमान पता: पशुपति विहार कॉलोनी, थाना बारादरी) रुखसत उर्फ बिहारी उर्फ रुखसार पुत्र दिलदार हुसैन – निवासी अंगूरी टांडा, थाना सुभाषनगर, बरेली कादिर पुत्र चिराजुद्दीन – निवासी नगरिया कला, थाना फतेहगंज पूर्वी, बरेली हरिओम पुत्र राम भरोसे निवासी चठिया चतनपुर, थाना फतेहगंज पूर्वी, बरेली
पुलिस ने आरोपियों के कब्ज है14,210 चांदी: 1 किलो 79 ग्राम सोने के आभूषण: लगभग 20 ग्राम एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस काली महिंद्रा XUV-3X0 (बिना नंबर प्लेट, 207 एमवी एक्ट में सीज दो मोबाइल फोन अन्य संदिग्ध सामान
सुनार की दुकान में हुई थी बड़ी चोरी
पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि लगभग नौ माह पहले ग्राम सिंधौली में एक सुनार की दुकान से इन्होंने अन्य साथियों के साथ मिलकर बड़ी चोरी की थी। वहां से चांदी, सोने के आभूषण और नकदी चोरी कर हमजा ज्वैलर्स (मुकीम सुनार), पशुपति विहार कॉलोनी को बेचा गया था। बरामद माल उसी चोरी से जुड़ा हुआ है।
गिरफ्तार बदमाशों पर दर्ज हैं गंभीर मुकदमे
इन बदमाशों पर बरेली, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट, मारपीट और हत्या तक के मामले दर्ज हैं। अकेले असरुद्दीन पर 11 से अधिक आपराधिक मुकदमे हैं। वहीं रुखसत, कादिर और हरिओम का भी आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है।
कार्रवाई में शामिल रही पुलिस टीम
निरीक्षक सुनील शर्मा (एसओजी प्रभारी) उप निरीक्षक प्रयागराज सिंह (थानाध्यक्ष मीरगंज)
उपनिरीक्षक: हरकिशोर मौर्य, सूरजपाल सिंह, राजवीर सिंह, जयप्रकाश सिंह, नवरतन सिंह, उरवीर सिंह मुख्य आरक्षी: सौरभ कुमार, धीर सिंह आरक्षी: बंटी, अभिषेक सोम, अमित कुमार, नितिन नागर, नितेश कुमार





