रामनगर। पुलिस ने दो युवकों पर गुंडा एक्ट लगाया है। वहीं पुलिस ने विभिन्न मामलों में कई लोगों पर कार्यवाई की है। शुक्रवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र से दो लोगों के लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराए गए। सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर 60 लोगों का चालान कर 6400 रुपये संयोजन वसूला गया। मास्क न लगाने पर एक, एमवी एक्ट व पुलिस एक्ट में दो-दो चालान किए गए। शानू पुत्र रईस अहमद उर्फ पुन्ना खां बम्बाघेर और परवेज पुत्र मोहम्मद अली मोतीमहल बम्बाघेर पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।





