बरेली थाना सिरौली के ग्राम बैलभोजी में हुए अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। करोड़ों की जमीन हड़पने के लिए रची गई इस खूनी साजिश ने पूरे इलाके को दहला दिया था पुलिस जांच में सामने आया कि बीते 19 दिसंबर को आरोपी फूलचन्द्र उर्फ मुछारे (निवासी बदायूँ) ने ग्राम बैलभोजी के रहने वाले तोताराम की ईंट से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या की वजह मृतक के पास मौजूद करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन बनी, जिस पर आरोपी की नीयत खराब थी और लंबे समय से इसे लेकर विवाद चल रहा था।
मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद सिरौली पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। रविवार (21 दिसंबर) को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आँवला रोड स्थित कालाभोज तिराहे के पास जाल बिछाकर आरोपी फूलचन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।
सबूत और बरामदगी:
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात के समय पहने गए खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट (आला-ए-कत्ल) बरामद कर ली है।
सिरौली पुलिस ने बताया कि आरोपी को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है। इस त्वरित खुलासे से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।




