रुद्रपुर । श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, गोल मार्केट में गुरमति समागम आयोजित किया गया। जिसमें कविशरों, कथावाचकों, रागी जत्थों व डांढ़ी जत्थों द्वारा गुरू की महिमा का गुणगान कर सभी से गुरू के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।
गुरूद्वारे में आज हजारों की संख्या में संगत ने श्री गुरूग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया। गुरमति समागम में कीर्तनी जत्था दिल्ली भाई साहिज दीप सिंह, कथावाचक श्री दरबार साहिब भाई हरप्रीत सिंह, ढ़ाडी जत्था पंजाब के ज्ञानी प्रेम सिंह जी पदम, रागी जत्था रूद्रपुर भाई पवनदीप सिंह, रागी जत्था बिलासपुर उभाई खजान सिंह, हजूरी हेड ग्रन्थी ज्ञानी रेशम सिंह तथा हजूरी रागी जत्था भाई गुरजीत सिंह ने गुरू की महिमा का गुणगान किया। गुरूद्वारे में अटूट लंगर भी बरताया गया। आज सायं 5.30 बजे से रात्रि 12 बजे तक गुरमति समागम आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान जसपाल सिंह भट्टी, सेकेट्री मनजीत सिंह मक्कड़, मीत प्रधान सतनाम सिंह हुंडल, प्रीतम सिंह चावला, मीत सेेकेट्री परविन्दर सिंह पम्मा, मेडिकल इंचार्ज गुरमीत सिंह बठला, पूर्व प्रधान सुरमुख सिंह विर्क, कैशियर हरविन्दर सिंह, गुरूद्वारा प्रबंधक कुलवंत सिंह, किशनपाल चौधरी ,हरभजन सिह, अवतार सिंह, कृपाल सिंह, संतोख सिंह, रणजीत सिंह, हरनाम सिंह, अमरजीत सिंह, जसविन्दर सिंह, अवतार सिंह,समरपाल सिंह सहित हजारों की संख्या में संगत मौजूद थी।